भारत में चुनाव आयोग की भूमिका एवं महत्व
Abstract
भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जबकि भारतीय लोकतंत्र विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जिसमें 90 करोड़ से भी अधिक मतदाता है। भारत में चुनावों का आयोजन भारतीय संविधान के तहत बनाये गये भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है। यह एक अच्छी तरह स्थापित परंपरा है। एक बार चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोई भी अदालत चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किये जाने तक किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 (अब राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है) को किया गया था, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, जिसके मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार जी हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग एक स्वात्य एवं अर्धन्यायिक संस्थान है, जिसका गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से भारत के प्रतिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि चुनने के लिए किया गया था।