सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) के प्रभाव से बदलती ग्रामीण महिलाओं की स्थिति:- सहारनपुर जनपद के विशेष संदर्भ में।
Keywords:
युट्युब, करिश्मा, परचम लहराना, अधूरा, तकनीकी, अवसर, नारीवादी, डिजिटल, इंटरनेट।
Abstract
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार की क्षमता प्रदान की है। इंटरनेट, मोबाइल, यूटयूब ने समाज में परिवर्तन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्राप्त आंकड़े यह दर्शा रहे हैं कि इसने सबसे अधिक महिलाओं को प्रभावित किया है। महिलाएं हर क्षेत्र में कुछ करिश्मा कर दिखाने की चाह रख रही हैं। अधिकांश बाधाओं के बावजूद महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं। सूचना और प्रौद्योगिकी ने न केवल अवसर खोले हैं बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास पर भी बल दिया है। छोटे-छोटे शहर की लड़कियां या महिलाएं किसी न किसी रूप से तकनीकी से जुड़ी हैं तथा देश भर में हो रही प्रत्येक घटनाओं से किसी न किसी माध्यम से अवगत हो रही हैं। मोबाइल के विकास ने धीरे-धीरे बहुत कुछ बदल दिया है। यह सच है कि जीवन का हर क्षेत्र महिलाओं के बिना अधूरा है।Downloads
Download data is not yet available.
Published
2024-03-30
How to Cite
भट्टअ. (2024). सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) के प्रभाव से बदलती ग्रामीण महिलाओं की स्थिति:- सहारनपुर जनपद के विशेष संदर्भ में।. Humanities and Development, 19(01), 1-7. https://doi.org/10.61410/had.v19i1.164
Section
Research Article
Copyright (c) 2024 HUMANITIES AND DEVELOPMENT

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.