देवमार्कण्डेय की देव प्रतिमाएँ
Abstract
देवमार्कण्डेय नामक पुरास्थल बिहार के रोहतास जनपद की विक्रमगंज तहसील से पूरब दिशा में 30 किलोमीटर की दूरी पर 250 7’ 39’’ उत्तरी अक्षांश तथा 840 19’ 26’’ पूरबी देशांतर पर स्थित है। इस स्थल पर इटिम्हा बाजार या नासिरी गंज से होकर पूकर्् की सड़क से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुँचा जा सकता है। इसके नामकरण के विषय में एक धारणा है कि ऋषि मार्कण्डेय यहां रहते थे और उन्होंनें कलियुग में इस स्थल पर एक मंदिर का निर्माण किया था इसलिए इसे उनके नाम पर देवमार्कण्डेय के रूप में जाना जाता है।
Downloads
Download data is not yet available.
Published
2022-06-06
How to Cite
तिवारीड. प., & ओझा*अ. (2022). देवमार्कण्डेय की देव प्रतिमाएँ. Humanities and Development, 17(1), 5-18. https://doi.org/10.61410/had.v17i1.33
Section
Articles