विद्यार्थी वर्ग में सोशल मीडिया जनित बदलते सामाजिक मूल्य सम्बंधी चेतना: एक समाजशास्त्रीय अध्ययन

  • सुनीता शर्मा शोधछात्रा-समाजशास्त्र का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या
  • योगेन्द्रप्रसाद त्रिपाठी* *शोध पर्यवेक्षक- प्रोफेसर: समाजशास्त्र विभाग का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या
Keywords: समाज, सामाजिक मूल्य, सांस्कृतिक मूल्य, सोशल मीडिया, युवा वर्ग।

Abstract

समाज में प्रारम्भ से ही मनुष्य को सामाजिक प्राणी कहा जाता है। और प्रत्येक सामाजिक व्यक्ति एक दूसरे व्यक्ति के बीच रहना पसंद करता है। क्योंकि दो या दो से अधिक व्यक्ति के अंतःक्रिया से ही समाज का निर्माण होता है। विकसित समाज के इस दौर में मनुष्य अपनी बुद्धि और कौशल से सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों की स्थापना का प्रयास किया। जिसके द्वारा न केवल संपूर्ण समाज का विकास हो सके बल्कि समाज में व्याप्त अनैतिक और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रख सके। बदलते समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों ,आदर्शो इत्यादि मानक नियम भी तेजी से परिवर्तित हो रहे हैं। हमारे समाज में हो रहे बदलाव में सोशल मीडिया के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। सिर्फ इसमें सकारात्मक और नकारात्मक के प्रति ध्यान रखना है।

Downloads

Download data is not yet available.
Published
2022-06-06
How to Cite
शर्मास., & त्रिपाठी*य. (2022). विद्यार्थी वर्ग में सोशल मीडिया जनित बदलते सामाजिक मूल्य सम्बंधी चेतना: एक समाजशास्त्रीय अध्ययन. Humanities and Development, 17(1), 79-84. https://doi.org/10.61410/had.v17i1.49