डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के अनुसार शिक्षा के विचार

  • आबी शादाब प्रक्वता: शिक्षाशास्त्र लोहिया महिला पी.जी. कॉलेज, कुचेरा, अयोध्या, उ.प्र.

Abstract

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931  को मद्रास राज्य (वर्तमान तमिलनाडू) के दनुष कोटि ग्राम में हुआ। इनका पूरा नाम डॉ. अवुल पकीर जेनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था। इनकी प्राम्भिक शिक्षा श्वाटर्प हाईस्कूल रोमन नाथ्पुरम में हुई। सन 1950 में बी. एस-सी. की परीक्षा सेंट जोसेफ कालेज तिरुचिरापल्ली से उत्तीर्ण की। सन 1955-57 में मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से एयरोनाटिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। 1958 में वरिष्ठ वैज्ञानिक सहयक के रूप में डी.टी.पी. दिल्ली में नियुक्त हुए। इसी तरह अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए 25 जुलाई 2002 को राष्ट्रपति पद ग्रहण किया।

Downloads

Download data is not yet available.
Published
2022-06-06
How to Cite
शादाबआ. (2022). डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के अनुसार शिक्षा के विचार. Humanities and Development, 17(1), 85-87. https://doi.org/10.61410/had.v17i1.50